Maharashtra News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को शिरडी (Shirdi) के सुप्रसिद्ध श्री साईंबाबा (Sai Baba) समाधि मंदिर के दर्शन किए और यहां पूजा-अर्चना भी की. पीएम मोदी के साथ इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), गवर्नर रमेश बैस (Ramesh Bais), डिप्टी सीएम देवेंद्र  फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी मौजूद रहे. 


 पीएम मोदी ने बाद में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित निलवंडे डैम में जल पूजन किया और डैम के बाएं किनारे पर मौजूद नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया. 85 किलोमीटर के नहर नेटवर्क से 182 गांवों को फायदा होगा जहां पानी पाइप के जरिए भेजा जाएगा.  निलवांडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था. आधिकारिक बयान के अनुसार इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. 



  • पीएम मोदी ने नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना शुरू की, महाराष्ट्र में 86 लाख से अधिक किसान योजना से होंगे लाभान्वित

  • कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे लाइन (186 किमी.) और जलगांव को भुसावल से जोड़ने वाली दो रेल लाइनों के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया

  • शिरडी मंदिर में दर्शनार्थी दीर्घा परिसर का उद्घाटन किया, जिसमें वातानुकूलित अमानती कक्ष, शौचालय, बुकिंग और प्रसाद काउंटर की सुविधा है

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई की आधारशिला रखी

  • पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के शिरडी में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड वितरित किए


देश को गरीबी से मुक्ति दिलाना हमारा संकल्प - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. उन्होंने यहां कहा, '' आज यहां 7500 करोड़ की विकास कार्ययोजना का शिलान्यास भी हुआ है. महाराष्ट्र राज्य के विकास के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है.'' पीएम मोदी ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र को 5 दशक से इस डैम का इंतज़ार था लेकिन आज यह कार्य भी पूरा हो रहा है. देश को गरीबी से मुक्ति मिले यही हमारा संकल्प है, हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलती है.''


आज देश में विकास योजना की बात होती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार और केंद्र सरकार गरीबों के हितों के लिए काम कर रही है. 2014 से पहले देश में काम बहुत धीमी गति से होता था लेकिन हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है.'' पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले सिर्फ देश में भ्रष्टाचार की संख्या ही पता चलती थी पता चलता था की यहां पर इतने हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है लेकिन आज देश में विकास की योजनाओं की बात होती है. पहले की सरकार किसानों के बारे में नहीं सोचती थी लेकिन हमारी सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है.


ये भी पढ़ें- Baba Maharaj Satarkar Died: कीर्तनकार बाबा महाराज सातारकर का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस