Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुलुंड के एक रिहायशी इलाके में अचानक एक बड़े अजगर को पेड़ पर लटका हुआ देखा गया. जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर उस अजगर पर पड़ी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए. बच्चों और महिलाओं में डर साफ दिखाई दे रहा था, क्योंकि अजगर का आकार कॉफी बड़ा था.

वन विभाग की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

लोगों ने तुरंत वन विभाग और सर्प मित्रों को इसकी सूचना दी. थोड़ी ही देर में टीम मौके पर पहुंची और इलाके को सुरक्षित करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पेड़ पर लिपटे अजगर को पकड़ना आसान नहीं था, लेकिन टीम ने धैर्य और तकनीकी तरीके से काम करते हुए उसे सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां मौजूद थे और पूरी घटना को मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड करते रहे.

रेस्क्यू टीम ने बताया कि बारिश के मौसम में अक्सर सांप और अजगर जैसे जीव अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं और खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. यह अजगर भी संभवतः बारिश और पानी भरने के कारण अपनी जगह से भटककर यहां पहुंचा होगा.

अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद जांच की और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया ताकि वह प्राकृतिक माहौल में रह सके. इस पूरी घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हालात में घबराने के बजाय तुरंत वन विभाग या सर्प मित्रों को सूचना देना चाहिए, ताकि जानवर को भी नुकसान न पहुंचे और इंसानों की सुरक्षा भी बनी रहे.

ये भी पढ़ें-

Video: रैली में लड़की ने किया अश्लील डांस, देखने जुटी भारी भीड़, लोग बोले- बेरोजगारी चरम पर