Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सोमवार (12 मई) को रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि अपने संबोधन में वह 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बातचीत कर सकते हैं. वहीं इस पर असददुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता के कई सवाल हैं, जिनके जवाब पीएम मोदी को देश की जनता के सामने रखने चाहिए. एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा, "पूरा देश चाहता है कि प्रधानमंत्री देश को संबोधित करें और स्पष्ट रूप से बताएं कि ऑपरेशन सिंदूर कैसे चलाया गया. सीजफायर के संबंध में जो लोग निराधार टिप्पणियां कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं प्रधानमंत्री को उनकी सभी चिंताओं का जवाब देना चाहिए कि किसकी तरफ से सीजफायर की पहल हुई, क्या लिखित में हुआ क्या ओरल हुआ."

पहलगाम हमले के दरिंदों का क्या हुआ- पठानउन्होंने वीडियो में आगे कहा, "पीएम मोदी को जनता को बताना चाहिए कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की गारंटी ली है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवाद को पनाह नहीं देगा और पहलगाम में जो हमला करने आए दरिंदे आतंकवादी थे उनका क्या होगा, ऐसी तमाम चीजों को प्रधानमंत्री मोदी के देश की जनता के सामने रखना चाहिए."

बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला संबोधन होगा. जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर सकते हैं. इसके अलावा, वह राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और भविष्य की रणनीतियों पर भी अपनी बात रख सकते हैं.

आगामी दिशा पर केंद्रित हो सकता है संबोधनपीएम मोदी का यह संबोधन ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम और सरकार की आगामी दिशा पर केंद्रित हो सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय सुरक्षा सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई का भी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.