Maharashtra Onion Prices Falling: महाराष्ट्र सरकार ने प्याज (Onion) की गिरती कीमतों से परेशान हो रहे किसानों के लिए बड़ा कदम उठाया. प्याज की गिरती कीमत के बाद किसान वित्तीय परेशानी से जूझ रहे हैं, इसलिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से एक अनुरोध किया. महाराष्ट्र सीएमओ (CMO) कार्यालय के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने पीयूष गोयल से नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) के माध्यम से राज्य भर में लगभग 2 लाख टन प्याज खरीदने का अनुरोध किया.

महाराष्ट्र के प्याज किसानों को गिरती कीमतों के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध किया कि वे नेफेड के माध्यम से कीमत स्टेबलाइजेशन कोष के माध्यम से 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदें. हालांकि सीएमओ के द्वारा जारी हुए बयान में राज्य में प्याज के मौजूदा बिक्री की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया. 

बाजार में प्याज की कीमतों में गिरावट से किसान परेशान

महाराष्ट्र में प्याज मुख्य फसल है और देश के कुल सब्जी उत्पादन में इसका 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा है. मानसून के साथ 2021-22 में प्याज का उत्पादन 136.70 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले सीजन की तुलना में 20 लाख मीट्रिक टन अधिक है. हालांकि बाजार में कीमतों में भारी गिरावट आने से प्याज किसानों में निराशा है. वहीं श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक हालात भी प्याज की कीमतों में गिरावट की एक वजह रही. वहीं पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केंद्र सरकार ने 2022-23 सीजन के 2.50 लाख टन प्याज की खरीद की. बता दें कि अप्रैल-जून के दौरान रबी की फसल में प्याज की कटाई भारत के प्याज उत्पादन का 65 प्रतिशत है और जो अक्टूबर-नवंबर में खरीफ फसल की कटाई तक उपभोक्ता की मांग को पूरा करती है.

Sangli Sadhu News: सांगली में साधुओं से मारपीट का मामला, डिप्टी CM फडणवीस ने रूस से DGP को किया फोन, क्या बात हुई?

Goregaon News: गोरेगांव में 2019 में खुले नाले में गिरकर दो साल के बच्चे की मौत, अब मानवाधिकार आयोग ने BMC से मांगा जवाब