पुणे के यरवदा के बॉलर पब कलाकार इमरान नासिर खान का एक कार्यक्रम होना था. इमरान नासिर यूं तो नीदरलैंड से आते हैं, लेकिन अचानक चर्चा उठी कि उनका कनेक्शन पाकिस्तान से है. इसके बाद वहां बवाल शुरू हो गया.
दरअसल, यरवदा के कल्याणीनगर स्थित पब बॉलर में रविवार (14 सितंबर) नीदरलैंड के नागरिक और कलाकार इमरान नासिर खान का एक कार्यक्रम था. सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि यह कलाकार पाकिस्तानी नागरिक है. इसके बाद कुछ संगठन कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए होटल बॉलर में इकट्ठे हो गए.
विरोध करने वाले कार्यकर्ता सकल हिंदू समाज नाम के संगठन से जुड़े थे. इन लोगों ने पब के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और इमरान नासिर खान का प्रोग्राम न होने देने की बात कही. उनका कहना था कि सिंगर कहीं से भी आया हो, लेकिन पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है. इसलिए भारत में उसका शो नहीं होने देंगे.
14 लोगों को हिरासत में लियायह बात सामने आई भी कि सिंगर असल में पाकिस्तान का नहीं, बल्कि नीदरलैंड का नागरिक है. हालांकि, लोग माने नहीं. उन्होंने प्रोग्राम अटेंड करने के लिए पब में जा रहे लोगों को रोकने की कोशिश की. हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से 14 लोगों को हिरासत में ले लिया और मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई.
हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि इमरान नासिर भले ही नीदरलैंड की नागरिकता रखते हों लेकिन मूल रूप से पाकिस्तान से आते हैं. ऐसे में लगातार विरोध प्रदर्शन चलता रहा और दर्शकों की एंट्री बंद करने की कोशिश की गई.
शांतिपूर्ण है स्थितियह सुनिश्चित करने के लिए कि वहां कानून का उल्लंघन न हो और हिंसा बढ़ ना जाए, इसके लिए पुलिस ने कई कड़े कदम उठाए. फिलहाल, यरवदा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र शेलके ने जानकारी दी है कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है.