Supriya Sule on Rahul Gandhi Vs Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में इन दिनों आर्टिकल पर सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां एक तरफ इसकी शुरूआत लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनावों में धांधली को लेकर लिखते हुए कि, वहीं इसके पलटवार में सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी एक आर्टिकल लिखा दिया.
इस आर्टिकल वर्सेस आर्टिकल में पर सियासी प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है. शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता संजय राउत के बाद अब NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले ने भी अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
चुनाव आयोग को कई पत्र भेजने के बाद राहुल ने लिखा लेख- सुप्रिया सुलेमहाराष्ट्र के बारामती में एएनआई के मुताबिक, पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, "राहुल गांधी ने जो लिखा है, वह इसलिए लिखा क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग को कई पत्र भेजे, लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला." उन्होंने आगे कहा कि मजबूत लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, और दोनों नेताओं द्वारा अपने-अपने विचार रखने की यही प्रक्रिया लोकतंत्र को जीवित रखती है.
कहां से शुरू हुआ मामला?बता दें कि राहुल गांधी ने नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक अखबार में लेख लिखा. इसमें उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र के लिए "मैच फिक्सिंग जैसा जहर" था. राहुल गांधी ने इसे "औद्योगिक स्तर की धांधली" बताया और चुनाव आयोग समेत अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के आरोप लगाए.
राहुल गांधी के इस लेख के जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मैदान में उतर आए. उन्होंने भी एक अंग्रेजी अखबार में लंबा लेख लिखते हुए राहुल गांधी के आरोपों को नकारा. फडणवीस ने लिखा कि विपक्ष की यह रणनीति पूरी तरह निराधार है और यह जनादेश का अपमान है. उन्होंने अपने लेख में सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का हवाला देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर इस तरह के आरोप लगाना राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और इससे जनता का विश्वास कमजोर होता है.