Sharad Pawar Statement: शरद गुट की एनसीपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी शरद पवार गुट की पहली लिस्ट 28 मार्च को जारी की जा सकती है. वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने पहले ही यह दावा कर दिया है कि सीट बंटवारे को लेकर उनके बीच बातचीत पूरी हो चुकी है और शिवसेना (UBT) कभी भी अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर सकती है.

आपको बता दें वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने महा विकास अघाड़ी को 26 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया था और अगर तब तक उनके बीच बातचीत पूरी नहीं होती है तो 27 तारीख को अपनी भूमिका स्पष्ट करने की बात कही थी. ऐसे में शिवसेना UBT कभी भी अपने कैंडिटेड्स के नाम का ऐलान कर सकती है.

TOI के मुताबिक, महाराष्ट्र में शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनसीपी- एसएसपी के लिए छह संभावित उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. आने वाले दिनों में एक औपचारिक घोषणा की उम्मीद है, सूची में तीन निवर्तमान संसद सदस्य शामिल हैं और पारनेर विधायक नीलेश लंके भी शामिल हैं, जो पिछले साल पार्टी विभाजन के दौरान अजीत पवार गुट में शामिल होने के बाद हाल ही में शरद पवार खेमे में फिर से शामिल हो गए हैं.

छह उम्मीदवारों में से, यह अनुमान लगाया गया है कि श्रीनिवास पाटिल सतारा से, अमोल कोल्हे शिरूर से, और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपने गढ़ बारामती से एनसीपी - एसएसपी उम्मीदवार हो सकते हैं. पहली बार लोकसभा चुनाव में उतर रहे लंके के अहमदनगर से चुनाव लड़ने की उम्मीद है.

एक अन्य महत्वपूर्ण दावेदार राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रमुख महादेव जानकर हैं, जो धनगर समुदाय के बीच अपने प्रभाव के लिए जाने जाते हैं. जबकि जानकर एक मजबूत उम्मीदवार हैं, ऐसी संभावना है कि वह माढ़ा से चुनाव लड़ सकते हैं. शरद पवार ने इस संभावना का संकेत देते हुए कहा, "मैं जानकर को सीट देने का इच्छुक हूं, लेकिन निर्णय पार्टी के अन्य सहयोगियों के साथ परामर्श के बाद किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को लेकर संजय राउत का बोले, '...तो यह मंजूर नहीं'