चाचा शरद पवार पर भारी पड़े अजित पवार, NCP की लड़ाई जीती, सुप्रिया सुले बोलीं- 'अमिताभ बच्चन...'
NCP Symbol Name Row: लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी के संस्थापक शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने उनके भतीजे अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया है.

NCP Symbol Name Row: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर चुनाव आयोग के फैसले से महाराष्ट्र में सियासी पारा बढ़ गया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार (6 फरवरी) को शरद पवार के भतीजे अजित पवार के गुट को असली एनसीपी करार दिया. आयोग के इस फैसले पर शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इसमें चौंकाने वाली बात नहीं है.
उन्होंने कहा, ''अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन है और हमारा अमिताभ बच्चन शरद पवार है.'' सुप्रिया सुले ने कहा, "मुझे लगता है कि जो शिवसेना के साथ हुआ वही आज हमारे साथ हो रहा है. इसलिए, यह कोई नया आदेश नहीं है. बस नाम हैं बदल दिए गए हैं लेकिन कंटेंट वही है.''
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे शरद पवार
सुले ने कहा कि इस पार्टी का संस्थापक सदस्य और संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं. माहौल कुछ और है, देश में 'अदृश्य शक्ति' है जो यह सब कर रही है. हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे.
अजित पवार को मिला चुनाव चिह्न
चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को NCP का चुनाव चिह्न ‘दीवार घड़ी’ आवंटित किया. आयोग ने आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष छूट देते हुए शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को अपने राजनीतिक दल के लिए एक नाम का दावा करने और तीन प्राथमिकताएं देने के लिए बुधवार (7 फरवरी) दोपहर तक का समय दिया है.
अजित पवार क्या बोले?
चुनाव आयोग के फैसले पर अजित पवार ने कहा कि वह इसे विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. बता दें कि अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में NCP में बगावत कर दी थी और कई विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे. इस समय अजित पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी-शिवसेना सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं.
असली NCP की लड़ाई जीतने के बाद अजित पवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















