Supriya Sule on ED Summons: एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का कहना है, "अगर हमने कुछ गलत नहीं किया है तो जांच के दबाव में आने का सवाल ही नहीं उठता..." NCP सांसद  सुप्रिया सुले ने कहा, "...आंकड़े बताते हैं कि इस देश में 90 से 95 प्रतिशत जो IT, CBI और ED के मामले हैं वो विपक्ष पर हैं. आंकड़े खुद बात करते हैं." महाराष्ट्र राज्य सहकारी (MSC) बैंक घोटाले के सिलसिले में ED द्वारा NCP-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार को बुलाए जाने पर एनसीपी-शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.


जैसा कि एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार से ईडी पूछताछ कर रही है, एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का कहना है, "जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए. मुझे ईडी पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे रोहित का पक्ष सुनेंगे. हम जा रहे हैं." सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें क्योंकि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.”






एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के पोते और एनसीपी विधायक रोहित पवार कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के अन्य नेता जांच एजेंसी के कार्यालय के प्रवेश द्वार तक 38 वर्षीय विधायक के साथ रहे.






विधायक रोहित पवार सुबह करीब 10.30 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. जांच एजेंसी के दफ्तर जाने से पहले रोहित पवार पास में स्थित एनसीपी कार्यालय गए और शरद पवार से मुलाकात की, उनके पैर छुए और पार्टी के अन्य नेताओं से भी बातचीत की. उन्होंने विधान भवन का भी दौरा किया और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भारतीय संविधान की पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: ईडी के समन पर शरद गुट के विधायक रोहित पवार का बड़ा बयान, बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'