Maharashtra News: शरद पवार गुट की एनसीपी के विधायक जितेन्द्र आव्हाड भगवान राम को लेकर विवादित बयान दे दिया है. बुधवार (3 जनवरी) को पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए जितेन्द्र आव्हाड ने ये विवादितय बयान दिया. उन्होंने कहा कि 14 साल में जंगल रहने वाला राम कहा से शाकाहारी ढूंढ़ने जाते. जितेंद्र आव्हाड के विवादित बयान पर अजित पवार गुट के कार्यकर्ता आक्रमक हो गए. वो आव्हाड के घर पर प्रभु राम की तस्वीर लेकर आरती करने पहुंच गए. दरअसल, शिरडी में शरद पवार गुट के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि हम ज्यादा इतिहास नहीं पढ़ते हैं. वहीं, बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि वो गुरुवार (4 जनवरी) को एफआईआर दर्ज करवाएंगे. 


बीजेपी पर बोला हमला


जितेन्द्र आव्हाण ने ओबीसी के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब ओबीसी का पक्ष लेने लगी है लेकिन अगर किसी ने मंडल बनाम कमंडल शुरू किया तो वो बीजेपी ही थी. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें संविधान के जरिए अधिकार दिए. 



अजित पवार पर भी साधा निशाना


इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी में हुई टूट को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि 2019 में बगावत के बाद अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाना एनसीपी की सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने (अजित पवार) ने लोगों का अपमान किया. 


एनसीपी विधायक ने कहा कि गांधीजी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और गोलवरकर ने उस प्रतिबंध पर एक पत्र लिखा था, हमारा क्या संबंध है? वल्लभभाई पटेल ने जवाब दिया कि इतिहास हमेशा याद रखेगा, भविष्य में पढ़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि गांधीजी, नेहरू और वल्लभभाई पटेल के बीच बहुत घनिष्ठ संबंध थे, उनके बीच कोई मतभेद नहीं थे.


Maharashtra Politics: 'ध्यान सत्ता पर था तो आदर्शों की हुई अनदेखी', जयंत पाटिल के इस बयान से बढ़ेगी NCP की टेंशन?