Pravin Darekar Claim about Sharad Pawar: निर्दलीय विधायक रवि राणा के दावे के बाद अब बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को लेकर बड़ा दावा किया है. दरेकर का कहना है कि, 'शरद पवार जल्द ही महाराष्ट्र के विकास में हमारा समर्थन करेंगे. अजित पवार के दिल्ली दौरे के बाद प्रवीण दरेकर का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. एबीपी माझा से बातचीत करते हुए प्रवीण दरेकर ने ये बड़ा राज खोला है. प्रवीण दरेकर के इस बयान से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. 

चर्चा में अजित और शरद पवार की मुलाकातABP माझा के अनुसार, एनसीपी में विभाजन के कुछ दिनों बाद अभी हाल ही में अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात प्रतापराव पवार के घर पर हुई थी. इसके बाद अजित पवार सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई. इसके अलावा प्रवीण दरेकर के इस बयान से एक बार फिर सभी की भौंहें तन गई हैं. प्रवीण दरेकर ने यह भी दावा किया है कि उन्हें जल्द ही पता चल जाएगा कि वे किस तरह के पटाखे दिल्ली ले जा रहे हैं. 

देवेंद्र फडणवीस और सीएम शिंदे पर टिप्पणीशरद पवार की तरह देवेंद्र फडणवीस भी चुप हैं. उन्हें पटाखे फोड़ना बहुत पसंद है. इस मौके पर प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री शिंदे पर भी टिप्पणी की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार में बंदूक हैं, उनके पास गोलियां नहीं हैं लेकिन वह गोलियां निकालकर अपनी जेब में रख लेते हैं. सही समय पर वे गोलियां निकाल लेते हैं. इस बीच प्रवीण दरेकर के इस बड़े सीक्रेट धमाके से राजनीतिक गलियारे में सनसनी मच गई है. आने वाले समय में यह साफ हो जाएगा कि राज्य की राजनीति में क्या नया भूचाल आएगा.

इसके अलावा कुछ दिनों पहले शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई मुलाकात, जिसके बाद अजित पवार का दिल्ली दौरा कहीं इस भूचाल की शुरुआत तो नहीं है, ये सवाल भी इस मौके पर उठ रहे हैं. इसलिए यह देखना अहम होगा कि क्या शरद पवार प्रवीण दरेकर के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया देंगे या नहीं. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल आने के संकेत? रवि राणा ने कांग्रेस और शरद पवार को लेकर किया ये बड़ा दावा