Sharad Pawar on Ajit Pawar: अजित पवार से 'सीक्रेट मीटिंग' के बाद एनसीपी अध्यक्ष आज (गुरुवार) बीड में एक बैठक को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने अजित पवार गुट को उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने के खिलाचेतावनी दी है. शरद पवार ने चेतावनी दी है कि अगर अजित समूह ने अपने बैनरों और होर्डिंग्स पर उनकी तस्वीर लगाना बंद नहीं किया तो वह अदालत जाएंगे. मंत्री धनंजय मुंडे ने बीड में लहराए बैनरमंत्री धनंजय मुंडे ने बीड में एक बैनर लगाया है. इसलिए राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म हो गई है. बीड में अजित पवार का परचम लहराया है. बैनर पर कहा गया है कि मेहनतकश आदमी को आशीर्वाद दें. इस बैनर पर शरद पवार की फोटो भी है. इससे कर्मचारी भ्रमित हो रहे हैं. एनसीपी की सटीक भूमिका स्पष्ट नहीं होने से कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं. इस बीच बैठक से पहले शरद पवार ने देशभर में मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर हिंसा से ज्यादा 2024 में सत्ता में वापसी की चिंता है. उन्होंने कहा, मणिपुर पिछले 90 दिनों से सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है. कौन है एनसीपी का बॉस?चुनाव आयोग ने एनसीपी के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल को लेकर शरद पवार और अजित पवार को जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय और दिया है. दोनों समूहों को आज यानी 17 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करना था. हालांकि, शरद पवार ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा था. इसके बाद आयोग ने 8 सितंबर तक जवाब दाखिल करने की इजाजत दी है. इस संबंध में अजित पवार गुट की ओर से चुनाव आयोग को कुछ दस्तावेज सौंपे गए हैं. ये भी पढे़ं: Sharad Pawar Statement: शरद पवार का तंज, 'ईडी लेती है राजनैतिक फैसले, और मोदी सरकार सांप्रदायिक उन्माद...'
Maharashtra Politics: भतीजे अजित को शरद पवार ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- 'अगर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल बंद नहीं किया तो...'
ABP Live | 17 Aug 2023 12:36 PM (IST)
Sharad Pawar Poster: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आज बीड में एक बैठक करने वाले हैं. बैठक से पहले उन्होंने अजित पवार गुट को खुदकी तस्वीर इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी है.
शरद पवार, फाइल फोटो