Cruise Drug Case: क्रूज से मादक पदार्थ की बरामदगी मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल की महाराष्ट्र के चेम्बूर उपनगर स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा, “37 वर्षीय प्रभाकर सैल की शुक्रवार शाम चेम्बूर स्थित उसके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.” उन्होंने बताया कि सैल को घाटकोपर के रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकिस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सैल के वकील तुषार खंडारे ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उनके मुवक्किल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उन्होंने कहा कि सैल के परिजनों को किसी साजिश की आशंका नहीं है. सैल ने क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा किया था.

उन्होंने अपने एक हलफनामे में कहा था कि क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी होने के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये में समझौता करने की बात कहते हुए सुना था. यहां बता दें कि पिछले साल तीन अक्टूबर को मुंबई के तट के पास एक क्रूज पोत पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने अदालत को बताया था कि सैल अपने रुख से पलट गया था और उसका हलफनामा अदालत में लंबित था.

यह भी पढ़ें

Pune News: ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर का 16 साल के छात्र टॉयलेट में चुपके से बनाया वीडियो, अब हुआ यह एक्शन

Mask Mandatory On Airports: दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर अब भी मास्क अनिवार्य, विमान के अंदर ये हैं नियम

Maharashtra: स्कूल शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को गर्मी की छुट्टियों के लिए भेजा ये प्रस्ताव, जानें क्या कहा है?