बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा का प्रयागराज महाकुंभ से विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब अगर  15 सेकेंड के लिए भी छूट मिल जाए तो इतने में ही बहुत कुछ करके दिखा देंगे. नवनीत राणा ने अपने इस बयान के जरिए ओवैसी बंधुओं पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि जो लोग 15 मिनट छूट देने की बात करते हैं, यह समझ लेना चाहिए कि सनातनियों को अगर 15 सेकंड की छूट मिल जाए तो क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि 15 सेकंड में हम वह कर देंगे, जिसके लिए लोग 15 मिनट का वक्त मांगते हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कही.

यहां दिव्य अनुभूमित हो रही है- पूर्व सांसद

दअरसल, पूर्व सांसद नवनीत राणा गुरुवार (13 फरवरी) को अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की धरती से सनातनियों की एकता का ऐसा संदेश गया है. यहां उन्हें दिव्य अनुभूति हो रही है.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

नवनीत राणा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समेत विपक्ष के दूसरे नेता सनातन के नाम पर हो रहे काम में भी सिर्फ कमी खोजने में लगे रहते हैं. धर्म के काम में सियासत कतई उचित नहीं है. 

'भगवा मेरे खून के एक-एक कतरे में'

भगवा वस्त्र में महाकुंभ पहुंचीं नवनीत राणा ने कहा, "भगवा मेरे खून के एक-एक कतरे में है. महाकुंभ में आने वाले सभी सनातनी एकजुट हो जाएं." उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई और संत महात्माओं से मुलाकात की. हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.

पूर्व सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने कहा, "आज महाकुंभ में स्नान करके हम हमारी परंपरा और पीढ़ी, हमारी सनातनी धर्म सिखाया है. सभी को दिल से राम-राम, हर-हर महादेव." 

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद चुनी गई थीं. 2024 को लोकसभा चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

शरद पवार से सम्मान मिला तो भड़के विरोधी, पूर्व CM बोले, 'एकनाथ शिंदे जहां खड़ा होता है...'