Navneet Rana on BJP: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में जाते ही उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. नवनीत राणा ने कहा, ''पिछले पांच साल से मैं पीएम मोदी के विचारों पर काम कर रही थी, मेरी विचारधारा अलग नहीं थी. मेरे पति विधायक रवि राणा ने भी महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार का समर्थन किया था. पीएम मोदी काम करने वालों का समर्थन करते हैं. जमीनी स्तर पर उन्होंने मुझे टिकट दिया. बीजेपी ने मेरी मेहनत का सम्मान किया है और हम चुनाव जीतकर 400 पार का संकल्प पूरा करेंगे. मैं बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगी."


राणा ने आगे कहा, आज हम देवेंद्र फडणवीस से मिलने आये हैं. हम ऐसे घटक नहीं है की समय आने पर साथ रहते हैं समय आने पर नहीं साथ रहते हैं. पिछले 12 से 13 साल से हम जनता के साथ हैं. 2019 में जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया.






महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
नवनीत राणा के बीजेपी में शामिल होने पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है, "उन्होंने पीएम मोदी के हर काम का समर्थन किया है और संसद में पेश किए गए हर बिल को स्वीकार किया है. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी."


सांसद राणा ने आगे कहा, "एक राष्ट्रीय पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपना यह दर्शाता है कि पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व जमीनी स्तर पर काम करने वालों के साथ है. अब जब मैं बीजेपी में शामिल हो गई हूं तो पूरे समर्पण के साथ काम करूंगी."


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: वंचित बहुजन अघाड़ी को AIMIM का ऑफर, एकबार फिर से साथ मिलकर चुनाव लड़ने का दिया न्योता