Trimbakeshwar Temple: भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नाशिक में त्र्यंबकेश्वर है. नाशिक आने वाले कई पर्यटक और श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर की यात्रा अवश्य करते हैं. लेकिन त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के संरक्षण और मंदिर के कुछ रख-रखाव कार्य के लिए आज से अगले 8 दिनों तक मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा. प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 जनवरी से 12 जनवरी तक मंदिर बंद रहेगा. मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


इसलिए भी लिया गया ये फैसला
मंदिर का संरक्षण कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाएगा. त्र्यंबकेश्वर मंदिर में स्थित अध्याय ज्योतिर्लिंग की हालत बिगड़ने लगी है. समाधान के तौर पर यह फैसला लिया गया है. शिवलिंग के एक ओर से अब वज्र निकलने लगा है. 8 साल पहले वज्रलेपा की गई थी, चूंकि यह कटाव इतने कम समय में फिर से प्रकट हो रहा है, इसलिए अब यह चिंता का विषय है.


महाराष्ट्र के कई मंदिरों में 'नो मास्क नो एंट्री'
चीन, अमेरिका, जापान समेत बड़े देशों में कोरोना फिर सिर उठा रहा है. इससे भारत में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. एहतियात के तौर पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नागरिकों को फिर से मास्क पहनाने को कहा गया है. इस समय त्योहार और जश्न का मौसम चल रहा है. अगर आप महाराष्ट्र में नए साल के मौके पर मंदिरों के दर्शन करने जा रहे हैं तो अपने मास्क जरूर ले जाएं. महाराष्ट्र के शिरडी साईंबाबा मंदिर से लेकर करवीर निवासिनी अंबाबाई के मंदिर में मास्क पहन कर आने के लिए कहा गया है.


महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित करवीर निवासिनी अंबाबाई मंदिर, शिर्डी के साईंबाबा मंदिर देवस्थान, नाशिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर, अक्कलकोट के स्वामी समर्थ मंदिर, नाशिक के सप्तश्रृंगी किला, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर, पुणे के दगडूशेठ गणपति आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने के लिए कहा गया है.


ये भी पढ़ें: MHADA Lottery 2023: महाराष्ट्र में म्हाडा लॉटरी के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, लगेंगे ये डाक्यूमेंट्स, यहां जानें अप्लाई करने को पूरी प्रक्रिया