Nashik News: नासिक के मालेगाव में एक मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया. लेकिन एक बच्चे ने ऐसी सूजबूझ दिखाई जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. जब तेंदुआ कमरे में दाखिल हुआ तो बच्चा मोबाइल पर गेम खेल रहा है. दबे पांव तेंदुआ कमरे में घुसता है. जिस जानवर को सामने देखकर बड़े-बड़ों की हवा निकल जाती है, इस बच्चे ने अपनी हिम्मत से सबको मुरीद बना लिया. तेंदुआ कमरे में आगे की तरफ बढ़ जाता है, वो बच्चा वहां से उठ खड़ा होता है और सीधा दरवाजे को बंद कर देता है.


दअसल, मोहित नाम का बच्चा दरवाजे के पास रखे एक बेंच पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तेंदुए का ध्यान बच्चे की तरफ नहीं जाता है और इसका फायदा उठाते हुए मोहित ने उसे घर के अंदर बंद कर देता है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वायरल हो गई. मोहित की हिम्मत ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया. बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब तेंदुए के हमले में लोग घायल हुए हैं. 






Maharashtra: महाराष्ट्र में किसे मिलेंगी कितनी सीटें? यहां पढ़ें NDA का संभावित फॉर्मूला


इस तेंदुए ने कई दिनों से नासिक मालेगाव में दहशत मचा रखी थी. ये जानवर गर्मी आते ही पानी और भोजन की तलाश में शहर की ओर आ जाते हैं. मोहित ने जब तेंदुए को कमरे में कैद कर दिया, इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग दी गई. विभाग ने तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.


कमरे में बंद तेंदुए का वीडियो भी सामने आया. जिसमें वो कुर्सियों के नीचे आराम फरमाता नजर आ रहा है. मोहित ने कहा, "मैं दफ्तर में बैठा हुआ था. तभी तेंदुआ वहां आ जाता है. मैंने फोन रखा और लगे हाथ दरवाजा बंद कर दिया."


बता दें कि तेंदुआ एक खतरनाक जानवर होता है. वो अपने शिकार पर चुपचाप हमला करता है और अचानक उसे पकड़ लेता है. उसे शरीर का रंग ऐसा होता है जो उसे जंगल में छिपने में मदद करता है.