Naresh Mhaske On Sanjay Raut: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को घेरा है. उन्होंने कहा कि संजय राउत को छत्रपति शिवाजी महाराज पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने उद्धव गुट की पार्टी पर सत्ता के लालच में कांग्रेस से हाथ मिलाने का आरोप लगाया.

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, ''नेहरू-गांधी परिवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके विचारों का विरोध किया था. संजय राउत और उनकी पार्टी (शिवसेना-यूबीटी) ने सत्ता के लालच में उनसे हाथ मिला लिया है.''

शाह पर शिवाजी महाराज के अपमान का आरोप

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने रायगढ़ किला में भाषण के दौरान शिवाजी महाराज का अपमान किया था. इतना ही नहीं उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि अमित शाह पर एफआईआर की जानी चाहिए थी. 

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने क्या कहा?

संजय राउत ने रविवार (13 अप्रैल) को कहा, "आप केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाषण देखिए. हम छत्रपति शिवाजी महाराज बोलते हैं. ये महाशय शिवाजी-शिवाजी करते हैं. यह तो उनका अपमान है. इस अपमान के लिए उनपर एफआईआर की जानी चाहिए. इसका आदेश खुद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को देना चाहिए."

जिसे हम कब्र कहते हैं, अमित शाह ने उसे समाधि कहा- संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने यह भी दावा किया कि अगर कोई और नेता ऐसे शिवाजी कहता तो ये लोग एफआईआर करवा चुके होते. ये कहते कि शिवाजी का अपमान हुआ है और फिर सबको जेल में डाल देते.'' संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र का भी जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''जिसे हम कब्र कहते हैं, अमित शाह ने उसे ‘समाधि’ कहा,  अगर वह ‘समाधि’ है, तो आप तीन महीने से दंगे क्यों कर रहे हैं?''