Nagpur Police: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. महज एक छोटी सी बात को लेकर एक नाबालिग लड़की ने अपनी जान दे दी. महाराष्ट्र के नागपुर में कथित तौर पर मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने से रोके जाने पर एक किशोरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय लड़की के पिता ने उसे मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल नहीं करने को कहा था. उन्होंने कहा कि घटना शहर के हिंगना थाना क्षेत्र के मांगली गांव की है.
नाराज लड़की ने कर ली आत्महत्याइस मामले में पुलिस अधिकारी ने भी विस्तार से जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी लंबे समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता से चिंतित पिता ने उसे इसका कम इस्तेमाल करने को कहा. उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली.
आज से दो महीने पहले भी हुआ था ऐसाआज से करीब दो महीने (अक्टूबर में) पहले पांचवीं कक्षा के 11 वर्षीय छात्र ने मोबाइल फोन न मिलने पर डिगदोह स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. मृतक छात्र का नाम हंसराज राय बताया गया है. पुलिस ने कहा था कि हंसराज गेम खेलने के लिए अपनी बड़ी बहन का मोबाइल फोन चाहता था लेकिन उसे गैजेट देने से मना कर दिया गया. वह अपने कमरे में गया और दुपट्टे से पंखे से लटक गया. घटना के वक्त हंसराज की मां और दूसरी बहन बाहर गई थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.