Swine Flu Case in Nagpur: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बीच अब स्वाइन फ्लू की मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामले साथ स्वाइन फ्लू के भी मामले बढ़ रहे हैं. नागपुर नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के अनुसार नागपुर में इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) या स्वाइन फ्लू के 16 मामलों का पता चला है. इस साल नागपुर में इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) या स्वाइन फ्लू के कुल 20 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 मरीज नागपुर नगर निगम सीमा के हैं और 4 मरीज शहर के बाहर के हैं. स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या पिछले दिनों से बढ़ रही है. 


इस बीमारो को लेकर नोडल अधिकारी डॉ गोवर्धन नवखरे ने बताया कि स्वाइन फ्लू इतनी खतरनाक बीमारी नहीं है, लेकिन यह वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, उच्च रक्तचाप, मधुमेह के रोगियों के खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए ऐसे व्यक्तियों को सतर्क रहना चाहिए. इस वायरस को देखते हुए नागपुर नगर निगम के अस्पतालों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी जांच निशुल्क की जा रही है.


Maharashtra Cabinet Expansion: एक महीने की सरकार, अब भी कैबिनेट विस्तार का इंतजार, CM शिंदे का दिल्ली दौरा कल


नगर निगम ने टीकाकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर किया जारी


फिलहाल शहर में करीब 20 मरीजों की जानकारी मिली है, जिनमें से 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 12 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. नागपुर नगर निगम द्वारा स्वाइन फ्लू, मंकीपॉक्स और कोरोना के खिलाफ निवारक टीकाकरण के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 9175414355 जारी किया गया है. डॉ. गोवर्धन नवखरे ने यह भी कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित मरीजों और संदिग्ध लोगों को डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने से मना किया गया है.


Maharashtra Cabinet Decision: शिंदे कैबिनेट का फैसला- गणेश उत्सव और कोरोना नियमों के उल्लंघन के केस होंगे वापस