Nagpur Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) जिले में एक महिला से उसके जीवन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अनुष्ठान करने का वादा कर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में ईश्वर उर्फ इंद्र पप्पू शर्मा (35), सुनील पप्पू शर्मा (38) और चिरंजीलाल भार्गव (19) को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के अलावा महाराष्ट्र मानव बलि तथा अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथाओं एवं काले जादू की रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता महिला (38) का कहना है कि आरोपियों ने उसके जीवन से अलौकिक बाधाओं को दूर करने की आड़ में उसका भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया. 


ऐसा ही मामला पालघर से भी आया था
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने तीन साल में कई लेनदेन के दौरान महिला से कथित तौर पर 6.53 लाख रुपये और सोने के आभूषणों की उगाही की. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. बता दें एक ऐसा ही मामला प्रदेश के पालघर जिले से भी सामने आया था, जहां 35 वर्षीय एक महिला के घर में वास्तु दोष और बुरी ताकतों को दूर करने के लिए काला जादू करने के बहाने उससे कई बार रेप किया गया था. इतना ही नहीं उससे खूब सारा रुपया भी ऐंठा गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को ठाणे और पालघर जिलों से गिरफ्तार किया था.


Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के इस इलाके में हुई भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से इमारत में आग लगी, वाहनों को भी नुकसान


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply