महाराष्ट्र के नागपुर में यस बैंक की माउंट रोड ब्रांच में एमएनएस कार्यकर्ताओं की जबरदस्त गुंडागर्दी देखने को मिली. एक जेसीबी के लोन से संबंधित मामले में तीन EMI डिफॉल्ट होने के बाद बैंक की ओर से जेसीबी की नीलामी की गई थी. जिसके बाद कर्ज पर जेसीबी खरीदने वाले भड़क गए. मंगलवार (05 अगस्त) को एमएनएस कार्यकर्ता जेसीबी के मालिक बैंक पहुंचे थे.
क्या है मामला?
नागपुर जिले की कलमेश्वर तहसील में रहने वाले इंद्रजीत मुले नामक व्यक्ति ने कुछ वर्ष पहले यस बैक से 30 लाख रुपयों का लोन लेकर जेसीबी खरीदा था, लेकिन इन्द्रजीत 2023 और 2024 की कुछ ईएमआई समय पर नहीं भर सके, जिसके बाद बैंक में उनके लोन मामले में कार्रवाई शुरू की थी. जून 2025 की EMI भी इन्द्रजीत द्वारा न भरे जाने के बाद बैंक ने JCB अपने कब्जे में ले लिया और कुछ ही दिनों में उसकी नीलामी कर दी. इस बात से इंद्रजीत मुले नाराज थे.
इन्द्रजीत मुले का क्या है आरोप?
इन्द्रजीत मुले का आरोप है कि उनके JCB की नीलामी बैंक के नियमों के खिलाफ किया गया. बैंक के नियम के मुताबिक नीलामी को लेकर पहले नोटिस देना होता है लेकिन हमें किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया और नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस मामले में बैंक द्वारा RBI की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया है.
MNS के कार्यकर्ताओं पर बैंक में तोड़फोड़ का आरोप
इन्द्रजीत मुले के इन आरोपों के बाद मंगलवार को MNS के क़रीब 60 कार्यकर्ता नागपुर शहर अध्यक्ष चंदू लाडे के नेतृत्व में यस बैंक की माउंट रोड ब्रांच पहुंचे और वहां जोरदार हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए बैंक में तोड़फोड़ भी की. बैंक के मुख्य दरवाज़े पर कालिख भी पोती गई.
बैंक के कर्मचारी के साथ मारपीट का भी आरोप
बैंक के निकुंज मोहोड़ नामक कर्मचारी, जिसके पास JCB से संबंधित लोन केस की फ़ाइल थी, उस निकुंज मोहोड़ की मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार पिटाई भी की गई.