Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की बुधवार को बैठक चल रही है जिसमें वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) भी मौजूद थे. हालांकि वह इस बैठक से निकल गए हैं. वह एक जनसभा के लिए निकले हैं. उन्हें नवी मुंबई के वाशी में सभा करनी है और फिर वह वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इससे पहले प्रकाश आंबेडकर ने इस बैठक को महाविकास अघाड़ी की बैठक कहने से इनकार करते हुए कहा था कि यह चार नेताओं की बैठक है. 


प्रकाश आंबेडकर को होटल के बाहर छोड़ने के लिए एनसीपी-शरद चंद्र पवार के नेता जितेंद्र आव्हाड भी नीचे आए थे. वहीं जब यह पूछा गया कि बैठक कैसी रही तो इस पर प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि ''मेरे चेहरे से क्या लग रहा है?'' पत्रकारों ने कहा कि खुशी झलक रही है तो इस पर प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि तब समझ जाओ.


प्रकाश आंबेडकर ने यह भी कहा कि अगली बैठक में सबकुछ तय हो जाएगा. इससे पहले प्रकाश आंबेडकर का बयान आया था कि कुछ सीटों को लेकर एमवीएम में सहमित नहीं बन पाई और सहमति बनने के बाद हमें बुलाया जाएगा. हालांकि वह बुधवार को इस बैठक में शामिल हुए. 


वंचित बहुजन अघाड़ी के चीफ ने एमवीए नेताओं को लिखी थी चिट्ठी
प्रकाश आंबेडकर ने इसके पहले जितेंद्र आव्हाड को चिट्ठी लिखी थी और इस बात का भरोसा मांगा था कि लोकसभा चुनाव के बाद एवीएम की कोई पार्टी चुनाव के बाद बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.


इस पर आव्हाड ने भी जवाब दिया और कहा कि जिसको बीजेपी में जाना है जाए लेकिन हम नहीं जाएंगे. वहीं, आव्हाड को लिखी चिट्ठी पर प्रकाश आंबेडकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मुझे जो लिखना था मैंने लिख दिया जिसको जैसे लेना है ले.'' वहीं, एमवीए के साथ जाने के सवाल पर आंबेडकर ने कहा था कि ''इकट्ठा आने से लोकतंत्र नहीं बचता है. लोगों ने तय किया कि बचाना है तो लोग तय करेंगे. ये राजनीतिक पार्टियों का मसला नहीं है.''


ये भी पढ़ें- Amit Shah Maharashtra Visit: शरद पवार पर अमित शाह की टिप्पणी पर अनिल देशमुख का पलटवार, बोले- 'पीएम मोदी ने...'