राहुल गांधी और मुस्लिमों पर CM योगी की टिप्पणी को लेकर भड़के MVA के नेता, बोले- 'UP में मुसलमानों को गोली...'
Maharashtra Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी को लेकर जो टिप्पणी की, उससे कांग्रेस समेत महाविकास अघाड़ी के नेता नाराज हैं.

Maharashtra News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए 'नमूना' शब्द का इस्तेमाल किया. इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है तो इसकी सहयोगी शिवसेना यूबीटी ने भी बयान की निंदा की है. जबकि बीजेपी का कहना है कि सीएम योगी ने सत्य कहा है.
महाराष्ट्र कांग्रेस की नेत्री ज्योति गायकवाड़ ने कहा, ''बीजेपी को राहुल गांधी से डर लगता है इसलिए वो उन्हें इस तरह से कहते हैं, मुझे लगता है यह अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं हैं. एक तरफ महाराष्ट्र ने नेताओं पर टिप्पणी करने वाले पर करवाई होती है और दूसरी तरफ उनके नेता इस तरह की बातें करते हैं. बुलडोजर के नाम पर सरकार मनमाना काम करती है.''
सत्ता के कारण ऐसा कह रही बीजेपी- नाना पटोले
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने कहा कि यह सत्ता की मस्ती है इस वजह से वे ऐसा कह रहे हैं. कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने कहा, ''राहुल गांधी लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं. उनके पास 100 से ज्यादा सांसद हैं. वो देश का मुद्दा उठाते हैं उनपर इस तरह की टिप्पणी करने की मैं निंदा करता हूं. उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को गोली मारी जा रही है. वो क्या कहेंगे सुरक्षा पर, ये लोग सिर्फ दिखावा करते हैं.''
सीएम योगी के समर्थन में यह बोले महायुति के नेता
जबकि सत्ता पक्ष से बीजेपी के नेता राम कदम ने कहा, ''राहुल गांधी पर योगी जी ने जो कहा वो सत्य ही कहा है. मुझे याद नहीं है कि उन्होंने कभी कोई चुनाव जीता हो. अंबादास जी ने जो कहा कि वहां मुसलमानों को गोली मारी जाती है उसका एक उदाहरण बताएं. सिर्फ गलत बातें फैलाई जाती हैं. मोदी जी ने हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात कही है.''
महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना की नेत्री मनीषा कयांदे ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि योगी जी ने किस संदर्भ में राहुल गांधी पर टिप्पणी की है. कानून अपना काम करता है और बुलडोजर एक्शन भी नियमों के मुताबिक होते हैं. और ऐसा होना भी चाहिए नहीं तो ये अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर कुछ भी कहेंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















