Munbai Fire Latest News: महाराष्ट्र के मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ओशिवारा में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग फर्नीचर के गोडाउन में लगी है. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के 8 गाड़ियां उस पर काबू पाने में जुटी हैं. आग की यह घटना कुछ देर पहले की है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग को बुझाने के काम में 8 फायर की गाड़ियां और 8 वाटर टैंकर्स के दमकलकर्मी जुटे हैं.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के ओशिवारा फर्नीचर गोदाम के ग्रांउड फ्लोर में सबसे पहले आग लगी, जो कुछ ही देर में पूरे गोदाम में फैल गई. यह गोदाम ए1 दरबर रेस्तरां, स्वामी विवेकानंद मार्ग पर स्थित है. आग की लपटों को धुआं को काफी दूर से भी देखा जा सकता है. गोदाम आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे.
आग को लेकर सामने आए वीडियो में दमकलकर्मियों को उस पर काबू पाते हुए देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा है. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फायर विभाग के अधिकारियों ने गोदाम में आग कैसे लगी, की जांच में शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी IANS ने मुंबई फायर ब्रिगेड के हवाले से बताया है कि आग मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में लगी है. सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो स्थानीय लोगों की ओर से पोस्ट किया गया है. वीडियो में फर्नीचर गोदाम से धुएं का काला गुब्बार आकाश में उठता दिखाई दे रहा है. आग लगने की घटना के बाद से दमकल विभाग उसे बुझाने की कोशिश में जुटा है.
यह भी पढ़ें: 'इन्हें और इनके साथियों को बीच चौराहे पर...', रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर भड़के AIMIM के वारिस पठान