Mumbai Water Cut News: मुंबई में बीएमसी ने 24 अप्रैल, 2024 तक शहर भर में 5 प्रतिशत पानी की कटौती की घोषणा की और नागरिकों से पानी का संभलकर उपयोग करने का आग्रह किया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा, पानी में कटौती भांडुप जल उपचार संयंत्र में किए जा रहे प्री-मानसून संरक्षण कार्य के कारण है.


मुंबई में पानी की कटौती का एलान
शहर के भांडुप उपनगर में एशिया का सबसे बड़ा जल उपचार संयंत्र है और यह महानगर के अधिकांश हिस्सों में पानी की आपूर्ति करता है. भांडुप परिसर में 1,910 मिलियन लीटर और 900 मिलियन लीटर क्षमता की दो जल उपचार इकाइयां हैं. नगर निकाय ने नागरिकों से पानी का संयमित और विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की है.


क्या है वजह?
बीएमसी के हालिया बयान के अनुसार, 900 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला जल उपचार संयंत्र प्रतिदिन लगभग 990 मिलियन लीटर पानी का प्रोसेस करता है. इसके बावजूद, बीएमसी वर्तमान में संयंत्र के भीतर टैंकों की सफाई के उद्देश्य से प्री-मानसून रखरखाव अभियान में लगी हुई है.


इससे पहले, बीएमसी ने शहर भर में पानी की आपूर्ति में 10 फीसदी की कटौती करने की योजना की घोषणा की थी. हालांकि, वैतरणा और भातसा बांधों के आरक्षित भंडार से पानी छोड़े जाने के संबंध में राज्य सरकार के आश्वासन के बाद, बीएमसी ने इस कटौती को लागू नहीं करने का फैसला किया. शहर को आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पानी का स्तर 50 फीसदी से नीचे गिरने के बाद यह निर्णय लिया गया.


बता दें, अचानक पानी में कटौती होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए बीएमसी ने लोगों से ये अपील की है कि वो आने वाले कुछ दिनों तक पानी का उपयोग संभल कर करें.


ये भी पढ़ें: Food Poisoning: महाराष्ट्र के धुले में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए ट्रेनी पुलिसकर्मी, 100 से अधिक की बिगड़ी तबीयत