Maharashtra News: मुंबई में महज कुछ घंटों के अंतराल में 2 अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पहला मामला वडाला के प्रतीक्षा नगर इलाके का है, जहां एक गटर से सड़ा-गला शव बरामद हुआ। दूसरा मामला दहिसर से सामने आया, जहां एक ऑटो रिक्शा से एक युवक का शव मिला। दोनों ही मामलों में अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस के सामने जांच की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

वडाला टीटी पुलिस के अनुसार, शाम के समय एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि प्रतीक्षा नगर इलाके में स्थित गटर से तेज दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को गटर में एक अज्ञात शख्स का बुरी तरह सड़ा-गला शव मिला। शव इतनी बुरी हालत में था कि उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ADR (Accidental Death Report) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिक्शे में मिला अज्ञात युवक का शव

दूसरी घटना मुंबई के दहिसर इलाके की है, जहां एक रिक्शे से 30 से 35 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस को रात करीब 8:30 बजे स्थानीय नागरिक की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। शव पर किसी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। दहिसर पुलिस ने भी ADR दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता चल सके।

दोनों ही मामलों में अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये मौतें किसी हादसे का नतीजा हैं या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ ठोस कहा जा सकेगा।