Mumbai: मुंबई में विधान भवन (Vidhan Bhavan) के सामने आत्महत्या (suicide) का प्रयास करने वाले सुभाष देशमुख नाम के व्यक्ति की आज सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई है. इस शख्स ने 23 अगस्त को खुद को आग लगाकर आत्मदाह (self-immolation) करने की कोशिश की और यह व्यक्ति 20-30 प्रतिशत झुलस गया था. इसके बाद इसे जीटी अस्पताल ले जाया गया है, अब 7 दिन बाद इस व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. 

बता दें कि 23 अगस्त को मंगलवार के दिन जब मानसून सत्र की कार्रवाई चल रही थी तभी बाहर एक बड़ा हादसा हुआ था. उस्मानाबाद के एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ हुए संपत्ति विवाद को लेकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आग लग जाने से वह व्यक्ति 15-20 फीसदी झुलस गया था. वहीं इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल ले गए.

Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव ठाकरे बोले- शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली, इजाजत मिलेगी या नहीं...पता नहीं

इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि मुंबई विधान भवन के सामने खुद को आग लगाने वाला व्यक्ति उस्मानाबाद के वाशी तहसील के तंदुलवादी गांव के सुभाष भानुदास देशमुख है. इसने अपने भाई से झगड़ा होने के बाद आत्मदाह का प्रयास किया है और आग लगने से यह व्यक्ति 20-30 प्रतिशत झुलस गया जिसे जीटी अस्पताल ले जाया गया. 

जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपने भाई के साथ हुए संपत्ति विवाद को लेकर काफी परेशान था, इसलिए इसने यह कदम उठाया था. वहीं इस मामले को लेकर उस दिन ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विवाद की जांच करने और प्रशासनिक लापरवाही यदि कोई हो तो उसकी की जांच करने के आदेश दिए थे.

Maharashtra: झगड़े के बाद दोस्त की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, नेपाल का रहने वाला था पीड़ित