Maharashtra Police: मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट जागरूकता अभियान (Seat Belt Awareness Campaign) शुरू किया है. जिसके तहत 10 दिनों तक लोगों को सीट बेल्ट इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही 11 नवंबर से बिना सीट बेल्ट के कारों को चलाने और उसमें बैठ कर यात्रा करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही कार के पीछे वाली सीट पर बैठे लोगों को भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा. नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी. 


मुंबई पुलिस ने दिया सख्त आदेश
दरअसल, सड़को पर हो रही लगातार एक्सीडेंट की घटनाओं को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को कहा, "मुंबई ट्रैफिक पुलिस सीट बेल्ट जागरूकता अभियान शुरू किया है. जो 10 दिनों तक चलेगा. इस जागरूकता अभियान में नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. 11 नवंबर से बिना सीट बेल्ट के कारों में आगे या पीछे वाली सीट पर बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी." 



Maharashtra Corona Update: ठाणे में कोरोना के 43 नये मामले सामने आये, कितनी है जिले में एक्टिव केस की संख्या


टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का हुआ था कार एक्सीडेंट में निधन


गौरतलब है कि सितंबर में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry ) का मुंबई के पालघर में सड़क हादसे में निधन हो गया था. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ उनके मित्र जहांगीर पेंडोला की मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा यह बताया गया कि ये दोनों पीछे बैठे हुए थे, लेकिन इन दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस घटना के बाद लोगों में कार में पीछे बैठने वालों के सीट बेल्ट लगाने पर जोर देना शुरू कर दिया है. कार में कुल चार लोग सवार थे. अहमदाबाद से मुंबई जाने के दौरान साइरस मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिस कारण उनकी मौत हो गई थी.