PM Modi Road Show in Mumbai: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब पांचवें चरण में मुंबई की छह सीटों पर भी मतदान होगा. मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. मुंबई में चुनाव प्रचार अभियान भी तेज हो गया है. कल पीएम मोदी मुंबई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो मुंबई में रोड शो करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 15 मई और 17 मई को मुंबई में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए मुंबई का दौरा करेंगे. इस पृष्ठभूमि में मुंबई में कई सड़कें बंद रहेंगी. मुंबई यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त राजू भुजबल ने इसकी जानकारी दी है.






कल (15 मई) मुंबई में नरेंद्र मोदी के रोड शो के कारण मुंबई का एलबीएस मार्ग दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. साथ ही, माहुल घाटकोपर रोड पर मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ यातायात दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 14 और 15 तारीख को पूरे एलबीएस मार्ग और एलबीएस मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से 100 मीटर की दूरी तक नो पार्किंग लगा दी है. 


15 मई को 2 बजे से 10 बजे तक एलबीएस मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग
ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे
अंधेरी-कुर्ला रोड
साकी विहार रोड
एमआईडीसी सेंट्रल रोड
सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर)
सायन बांद्रा लिंक रोड
जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (JVLR)


कल दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक ये सड़कें बंद रहेगी
एलबीएस रोड पर गांधी नगर जंक्शन से नौपाड़ा जंक्शन तक
माहुल-घाटकोपर रोड पर मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक
घाटकोपर जंक्शन से साकीनाका जंक्शन तक अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड
हीरानंदानी कैलास कॉम्प्लेक्स रोड से गुलाटी पेट्रोल पंप जंक्शन
गोलीबार मैदान और घाटकोपर मेट्रो स्टेशन (पश्चिम) से सर्वोदय जंक्शन की ओर


नरेंद्र मोदी अपने पहले दौरे में घाटकोपर से मुलुंड तक रोड शो करेंगे. जहां निवर्तमान सांसद मनोज कोटक का टिकट काटकर मिहिर कोटेचा को उम्मीदवार बनाया गया है. मिहिर कोटेचा का मुकाबला उद्धव गुट के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल से है. 


ये भी पढ़ें: Bombay High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 12 साल की रेप पीड़िता को दी गर्भ गिराने की अनुमति, 14 वर्षीय भाई ने की थी हैवानियत