Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस को फायरिंग कर 47 लाख की ज्वेलरी चोरी मामले में बड़ी सफलता मिली है. एमआरए मार्ग पुलिस ने तीसरे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जनवरी महीने में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कुछ दूरी पर सनसनीखेज वारदात हुई थी. बदमाश आंगड़िया दुकान के तीन कर्मचारियों पर फायरिंग कर जेवरात भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. बैग में 47 लाख रुपये की ज्वेलरी थी. फायरिंग की घटना में नाबालिग घायल हो गया था.

पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी धर दबोचा है. आरोपी का नाम मोहम्मद जावेद शेख है. 42 वर्षीय जावेद शेख पनवेल का रहने वाला है. पुलिस में आरोपी के पास से 4.25 लाख की ज्वेलरी बरामद की है. वारदात के 6 घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपियों के पास से 16.5 लाख रुपये की ज्वेलरी भी बरामद हुई थी. पुलिस ने बताया कि घटना 6 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे की है.

47 लाख की ज्वेलरी चोरी मामले में मिली सफलता

कालबादेवी आंगड़िया व्यापारी के तीन कर्मचारी दो बाइकों पर सवार होकर ज्वेलरी से भरे दो बैग लेकर सीएसएमटी रेलवे स्टेशन जा रहे थे. दोनों बैग को ट्रेन से गोवा भेजा जाना था. पुलिस ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार आरोपी पीड़ितों का पीछा कर रहे थे. सूत्रों ने बताया कि ब्लू गेट के पास पी डी'मेलो रोड पर आरोपियों ने अचानक कर्मचारियों की बाइक को रोक लिया. उन्होंने पहले बैग छीनने की कोशिश की. नाकाम रहने पर आरोपियों में से एक ने बंदूक से फायरिंग कर दी.

वारदात के छह घंटे में दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार

गोली बाइक पर पीछे बैठे नाबालिग लड़के को लगी. फायरिंग की घटना में नाबालिग घायल हो गया. आरोपी सोने की ज्वेलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 6-6 टीमें बनाई थी. तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर छह घंटे में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा. दोनों की पहचान किरण धनावड़े उर्फ नाना और हारून नूर मोहम्मद मदिया उर्फ घाची के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि धनावड़े के खिलाफ पहले भी चार मामले दर्ज हैं. नूर मोहम्मद ड्रग्स तस्करी का आरोपी है. 

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे पर रामदास अठावले का निशाना, 'हिंदू होने के बावजूद महाकुंभ न जाना...'