मुंबई से एक चौंकाने वाले मामले सामने आया है, जहां मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस ने एक बाबा को 32 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर 'बुरी आत्माओं से मुक्ति' के लिए अनुष्ठान करने के बहाने रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अब्दुल राशिद (45) के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही पीड़िता, राशिद से मदद मांगने आई थी. उसकी कमज़ोरी का फायदा उठाते हुए, आरोपी बाबा ने उसे यकीन दिलाया कि उस पर भूत सवार है और वह उसे तथाकथित बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाने के लिए तांत्रिक अनुष्ठान कर सकता है.

'इलाज' के रूप में घिनौनी हरकत करता था बाबाअगस्त की शुरुआत में राशिद ने महिला को इन अनुष्ठानों के लिए मिलने बुलाया. उसी दौरान उसने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया. शुरुआत में महिला को लगा कि यह कृत्य 'उपचार' का हिस्सा है, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद उसने नजदीकी सांताक्रूज़ पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ केसमहिला के बयान के आधार पर, पुलिस ने राशिद के खिलाफ BNS की धारा 64, 64(2) के तहत मामला दर्ज किया और महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथाओं और काला जादू निवारण एवं उन्मूलन अधिनियम, 2013 (अंधविश्वास निवारण अधिनियम) के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया.

विरार से आया था ऐसा ही मामलाआज से लगभग 10 दिन पहले भी मुंबई से तंत्र-मंत्र के नाम पर रेप का ऐसा ही मामला सामने आया था. विरार इलाके में एक अंधे व्यक्ति ने महिला को यह कह कर फंसाया कि उसके शरीर में चार राक्षस हैं जो उसे कभी खुश नहीं रहने देंगे और उसका जीवन तबाह कर देंगे. इन राक्षसों से बचने के लिए '11 बार संभोग' करने का इलाज बताया. 

आरोपी ने लड़की को यह चेतावनी भी दी कि उसे बताई गई यह बात वह किसी और के सामने न कहे. इसके बाद 'बुरी आत्माओं को भगाने' के नाम पर 11 बार संभोग करने की विधि बताई. उसने होटल का कमरा बुक कर के लड़की से रेप किया. जब बात माता-पिता को पता चली तो पुलिस केस हुआ. आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.