Mumbai News: अगर आप इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट के लालच में आकर किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है न सिर्फ मानसिक रूप से, बल्कि आर्थिक रूप से भी.
मुंबई के भांडुप इलाके में सामने आई एक चौंकाने वाली ठगी की घटना है, जहां पर एक कॉलेज छात्र ने इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो और वीडियो कॉल का वादा करने वाले एक व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक किया. शुरुआत में तो उसे 2000 रुपये में "सेवा" देने की बात कही गई, लेकिन जल्द ही यह लालच एक बड़े जाल में तब्दील हो गया.
झांसा, डर और जबरन वसूली का शिकार बना छात्रपहले उसे छोटी-छोटी फीसों के नाम पर कुल 4999 रुपये तक का भुगतान करवाया गया. जब उसने और पैसे देने से इनकार किया, तो एक नए नंबर से कॉल आया. कॉलर ने खुद को "रविंद्र सिंह, यूपी पुलिस" का अफसर बताया और छात्र को धमकाया कि उस पर एक लड़की के यौन उत्पीड़न का केस दर्ज है. डर के मारे छात्र ने अलग-अलग किश्तों में कुल 2.74 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
पुलिस में शिकायत, जांच जारीजैसे ही छात्र को ठगी का एहसास हुआ, उसने भांडुप पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बचने के लिए क्या करें?
मुंबई पुलिस इस तरह की ठगी से बचने के लिए लोगों को लगातार अलर्ट करती रही है. पुलिस के मुताबिक,
• सोशल मीडिया पर मिलने वाले संदिग्ध लिंक पर कभी क्लिक न करें.• अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल या मैसेज से सावधान रहें.• कोई भी सरकारी अफसर कभी इस तरह पैसे की मांग नहीं करता.• ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें.