Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में उछाल के बाद अब एक बार फिर नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को मुंबई में कोरोना के 1160 नए मामले सामने आए और 10 संक्रमितों की जान भी चली गई. वहीं, 2530 कोरोना संक्रमित इससे ठीक भी हुए. शहर की रिकवरी रेट 97 प्रतिशत पर पहुंच गई है. फिलहाल शहर में 10,796 एक्टिव केस मौजूद हैं.


शहर में रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए 46,307 सैंपल लिए गए जिसमें से 1160 सैंपल ही पॉजिटिव पाए गए. शहर का पॉजिटिविटी रेट 2.5 प्रतिशत दर्ज किया गया. शहर में अब तक 1,52,43,823 कुल टेस्ट किए जा चुके हैं. बीएमसी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोरोना के ताजा मामलों में से 1160 संक्रमितों में से 1009 बिना किसी लक्ष्ण वाले हैं. वहीं, 160 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करावाया गया. वहीं शहर में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 2.5 तक गिर गया है. 


राज्य में आए 22,444 नए केस


मुंबई के साथ अगर पूरे राज्य की बात करें तो रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नए मामले सामने आए व 50 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 1,42,572 संक्रमितों की मौत हो चुकी है व कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 77,05,969 हो गई है.


देश में आए 2,34,281 नए केस


राज्य के बाद अगर देश की बात करें तो रविवार को देशभर में कोरोना 2,34,281 नए मामले सामने आए व 893 संक्रमितों ने अपनी जान भी गंवा दी. मंत्रालय ने कहा कि देश में एक्टिव केसों की संख्या में 1,19,396 की कमी आई है और अब इनकी संख्या अब 18,84,937 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.59 प्रतिशत है. वहीं देश का रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra News: गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी आग से यात्रियों में दहशत का माहौल, काबू पाया गया


Thane Covid-19 Update: ठाणे जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के मिले 1,079 नए मामले, 8 मरीजों की हुई मौत


Rakesh Tikait News: एमएसपी पर कमेटी के लिए 31 को धरना देगी भारतीय किसान यूनियन, राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप