यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के बयान पर मुंबई के रजा अकेडमी और ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा के सचिव मौलाना खलील उर रहमान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गंदी 'नाली के कीड़े' हैं. ये लोग समाज को बांटना चाहते हैं.

इन लोगों के दिमाग में जहर भरा है- मौलाना

होली के दिन जुमे को लेकर जारी बयानबाजी पर मौलाना खलील उर रहमान ने रघुराज सिंह के बयान पर भड़कते हुए कहा, "इन लोगों के दिमाग में जहर भरा हुआ है. ये मुल्क को बांटने की फिराक में लगे हुए हैं. इनको गंदी नाली के कीड़े कहिए और ये इस तरह के बयान दे रहे हैं. चाहे वो मंत्री बना बैठा हो या कुछ भी हो. ये वो लोग हैं जो समाज को बांटना चाहते हैं और मुल्क में नफरत फैलाना चाहते हैं."

बता दें कि 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. अभी रमजान का महीना चल रहा है और 14 मार्च को जुमा यानी शुक्रवार है. रमजान के दौरान जुमे की नमाज का अपना महत्व होता है.

रघुराज सिंह ने क्या कहा था?

यूपी के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने 10 मार्च को कहा था कि होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है, लेकिन कुछ लोगों को इस पर आपत्ति है. ऐसे लोगों से मेरा अनुरोध है कि जैसे वहां की महिलाएं हिजाब पहनती हैं और मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाता है, वैसे ही वे तिरपाल का हिजाब बनाकर आ-जा सकते हैं. इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से नमाज अदा कर सकेंगे.

मंत्री ने कहा था कि तिरपाल का हिजाब पहनने से उनकी टोपी भीगेगी नहीं. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए. इससे पहले संभव के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जो होली के रंगों से असहज महसूस करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए क्योंकि यह त्योहार वर्ष में केवल एक बार आता है, जबकि जुमा की नमाज वर्ष में 52 बार होती है.