महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण वेस्टर्न मुंबई के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है.  भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम और आवागमन में भारी परेशानी देखी जा रही है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आने-जाने में खासी मुश्किलें हो रही हैं.

अंधेरी सब-वे के नीचे 4 से 5 फुट पानी भरा

वेस्टर्न मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थिति और भी खराब हो गई है. अंधेरी सबवे, जो निचले इलाके में आता है, पूरी तरह से पानी में डूब गया है. प्रशासन के अनुसार, सबवे में लगभग 4 से 5 फुट तक पानी भर चुका है, जिसके चलते इसे यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इस कारण वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है और यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद है.

इंडिगो ने जारी किया ट्रैवल एडवाइजरी

तेज बारिश का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. एएनआई के मुताबिक, प्रमुख विमान सेवा कंपनी IndiGo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कहा कि मुंबई में हो रही भारी बारिश की वजह से फ्लाइट शेड्यूल में अस्थायी बाधाएं आ रही हैं. कंपनी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने फ्लाइट की स्थिति ऐप पर जांच लें और संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय के साथ यात्रा करें.

समुद्री तटों और निचले इलाकों से दूर रहें- मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस ने भी बारिश को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा. "मुंबई शहर और उपनगरों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए नागरिकों से अनुरोध है कि वे समुद्री तटों और निचले इलाकों में जाने से बचें. हमारी टीम सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए तैयार है. किसी भी परेशानी में 100, 112 या 103 नंबर पर कॉल करें."

(सत्यम सिंह की रिपोर्ट)