Mumbai Rain Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार (26 सितंबर) को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शहर के कई हिस्सों में बुधवार की दोपहर से ही बारिश जारी है. ऐसे में मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है. इसके बाद बीएमसी ने आदेश जारी करते हुए कहा, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे. मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर कहा, "मुंबईवासियों से अनुरोध है कि वो जरूरी होने पर ही घर निकलें. कृपया सुरक्षित रहें. किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें."

इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनीमौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने पालघर और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें गरज-चमक के साथ भारी से अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही बिजली चमकने और अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है.

पुणे में भी स्कूल-कॉलेज बंदवहीं मौसम विभाग ने पुणे जिले में भी आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जिला कलेक्टर डॉक्टर सुहास दिवासे ने आज पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. मुंबई में बुधवार की शाम भारी बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं.

इतना ही नहीं बारिश और तेज हवा के चलते कई फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. जलभराव से सड़कों पर वाहन धीमी गति से चले. मुंबई हवाई अड्‌डे पर स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा की उड़ानें प्रभावित हुईं. कंपनियों ने मौसम के बदले मिजाज से प्रभावित हुई उड़ानों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की.

यह भी पढ़ें: सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की नई मूर्ति के लिए टेंडर जारी, अब कितना खर्च और क्या होगा खास?