Maharashtra News: मुंबई के जुहू पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ पाकिस्तानी झंडे का कथित रूप से समर्थन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह FIR बीएनएस की धारा 189 (2) 190 और 352 के तहत दर्ज की गई है. FIR के मुताबिक 4 मई 2025 की शाम 7:00 बजे के आसपास फेसबुक और सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिखाई दे रहा था कि कुछ लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान का विरोध करने के लिए पाकिस्तानी झंडे लगाकर उसका विरोध करते नजर आ रहे हैं. यह पाकिस्तानी झंडे विलेपार्ले रेलवे स्टेशन सीढ़ियों पर चिपकाए गए थे.
FIR में आगे लिखा है कि उसी समय बुर्के में एक महिला तीन से चार युवाओं के साथ वहां आई और उन सीढ़ियों पर लगे पाकिस्तान के झंडे को वहां से हटाने लगी. आरोप है कि महिला जब पाकिस्तान के झंडों को हटा रही थी तब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया जिस पर महिला ने उनके साथ झगड़ा और गाली-गलौच की. इस वजह से वहां का वातावरण खराब हो गया था.
इस संदर्भ में वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने जुहू पुलिस स्टेशन जाकर इस पर एक्शन लेने की मांग की इसके बाद जो पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सोमैया ने आगे कहा कि यह कोई आम मुस्लिम नहीं है पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश का हर मुस्लिम हर धर्म का युवा पाकिस्तान का विरोध करता नजर आ रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा था ऐसी स्थिति में अगर कुछ लोगों का ग्रुप अगर पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा है यानी की वो एंटी सोशल एलिमेंट के संपर्क में हो सकता है.
सोमैया ने आगे कहा कि इस संदर्भ में उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती से भी मुलाकात की और उन्हें घटना की विस्तार रूप से जानकारी दी जिस पर देवेन भारती में उन्हें आग कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है और घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: 'तुर्की ये ना भूले...', पाकिस्तान से टेंशन के बीच शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने कर दी बड़ी मांग