Maharashtra Latest News: मुंबई पुलिस ने लापता बच्चों और महिलाओं का पता लगाने के लिए 'ऑपरेशन शोध' नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है, जो 17 अप्रैल से 30 मई तक चलेगा. पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु के लापता या अपहृत बच्चों का पता लगाना है, साथ ही शहर भर में लापता 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं का भी पता लगाना है.

Continues below advertisement

सूत्रों ने बताया कि इस पहल के तहत, मुंबई पुलिस हर पुलिस स्टेशन स्तर पर यथासंभव अधिक से अधिक लापता बच्चों और महिलाओं का पता लगाने और उन्हें फिर से मिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. मुंबई की पुलिस ने इस मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों और बाल कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले NGO से भी सहयोग मांगा है.

संदिग्ध बच्चों पर सतर्क निगरानी की अपील

Continues below advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और अगर किसी को कोई संदिग्ध बच्चा दिखाई देता है, तो उनसे विनम्रता से बच्चे के पास जाने और किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा कि लोग पुलिस कंट्रोल रूम या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर डायल करके या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर सूचना दे सकते हैं. 

अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, अस्पताल, होटल, दुकानों पर देखे जाने वाले बच्चों और सड़कों पर कूड़ा बीनने या भीख मांगने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है. नागरिकों को ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है, जहां नाबालिग बच्चे घरेलू काम में लगे पाए जाते हैं या बिना किसी अभिभावक के घूमते पाए जाते हैं. 

लॉस्ट एंड फाउंड पोर्टल पर फोटो अपलोड करने का अनुरोध

इसके अलावा, अगर कोई बच्चा संदिग्ध या खोया हुआ दिखाई देता है, तो पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बच्चे की तस्वीर मिशन वात्सल्य वेबसाइट https://missionvatsalya.wcd.gov.in के 'लॉस्ट एंड फाउंड' पोर्टल पर अपलोड करें. मुंबई पुलिस ने सभी नागरिकों से इस मानवीय मिशन में सक्रिय रूप से भाग लेने और लापता बच्चों और महिलाओं को उनके परिवारों से मिलाने में मदद करने का आग्रह किया है. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी, जानें- क्या है पार्टी का प्लान?