India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच आज जुमे की नमाज के दिन मस्जिदों से हिंदुस्तान की सलामती की दुआ की गई. मुंबई के नाला सोपारा स्थित नूरी मस्जिद ट्रस्ट के सचिव राशिद खान ने कहा कि हमने हिंदुस्तान के लिए दुआ की. उन्होंने कहा, ''नूरी मस्जिद में यहां जुमा की नमाज अदा की गई. भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच यहां हिंदुस्तान के लिए दुआ की गई. हमारे यहां हिंदुस्तान के मुसलमान देश के लिए मरते हैं. हमने जीत के लिए दुआ की है. हमारी फतह होगी.''

एक अन्य नमाजी ने पाकिस्तान के खिलाफ कहा कि एरी उचकाने से कुछ नहीं होगा, किरदार में दम चाहिए. पाकिस्तान का नामो-निशान नहीं रहेगा. 

अभी तो ट्रेलर था- नमाजी

एक अन्य शख्स ने कहा कि अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है. पाकिस्तान लाचार हो गया है. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. एक अन्य ने कहा, ''पाकिस्तान ने जो किया उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.''

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि आतंकियों ने चोरी छुपे घुसकर पहलगाम में हमला किया, मैं दावे से कह सकता हूं कि 10 दिन दे दो तो पाकिस्तान का नामो-निशान खत्म हो जाएगा. हमारे यहां की महिलाएं ही इनके लिए काफी हैं. 

बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 लोगों की जान ले ली. इसमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. इसके बाद भारत ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. सरकार ने कहा कि इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है.

इससे बौखलाए पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की. हालांकि एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे तबाह कर दिया. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सीजफायर का भी उल्लंघन कर रहा है. इसमें 16 लोगों की मौत हुई है.