मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन में 16 वर्षीया नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है, दिंडोशी पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 65(1),88 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
दिंडोशी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी और पीड़ित महिला एक ही इलाके के रहने वाले है,पीड़ित लड़की 11 वीं की छात्रा है और खाली समय में वह इमिटेशन ज्वेलरी का काम करने के लिए बगल में जाती थी, जहां पर 19 वर्षीय युवक भी वहीं काम करता था, आरोपी ने एक दिन अकेले का फायदा उठाया और रेप किया, गर्भवती होने के बाद रेप का खुलासा हुआ.
दिंडोशी पुलिस स्टेशन में कराया मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार जब छात्रा का मासिक धर्म रुका तब परिवार को इसकी जानकारी लगी फिर परिवार की तरफ से दिंडोशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. परिवार की शिकायत के बाद डिंडोशी पुलिस ने तुरंत मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है,आरोपी यादव फिलहाल 2 दिन की पुलिस कस्टडी में है और आगे की जांच जारी है.