महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके से एक हैरान करने वाला खौफनाक मामला सामने आया है. यहां पर तीन हफ्ते से लापता 32 वर्षीय विजय चौहान की लाश उसी के घर में फर्श के नीचे दबी पाई गई. फर्श के ऊपर नए टाइल भी लगाए गए थे. वहीं, मृतक विजय चौहान की पत्नी 28 वर्षीय चमन देवी गायब है. 

मुंबई पुलिस की गई जांच में सामने आया है कि विजय चौहान का फोन तीन हफ्ते से लगातार स्विच ऑफ आ रहा था. यह बात पुलिस को विजय के भाइयों ने बताई. विजय की चिंता में भाई जब उसकी चॉल पर पहुंचे तो देखा कि केवल एक कोने में फर्श पर नए टाइल लगाए गए हैं. 

उसकी पत्नी चमन देवी को भी खोजा जाने लगा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद भाइयों का शक गहराया और उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. 

विजय चौहान का पड़ोसी और पत्नी दोनों लापताहैरानी की बात यह भी रही कि विजय चौहान का 20 वर्षीय पड़ोसी भी कुछ दिन से गायब है. पुलिस अभी तक लापता व्यक्ति और विजय चौहान के बीच कोई कनेक्शन नहीं निकाल पाई है. यह साबित नहीं हो सका है कि लापता हुए पड़ोसी का हाथ विजय चौहान की हत्या में है भी या नहीं?

भाई मिलने आए तो पत्नी ने बताई यह बातटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय चौहान के भाई उसी इलाके में कुछ दूरी पर रहते हैं. आखिरी बार 10 जुलाई को वे विजय चौहान के घर आए थे. तब पत्नी चमन देवी ने उन्हें बताया था कि विजय ने कुर्ला में कोई काम पकड़ लिया है और अभी वहीं है. इस दौरान लगातार उसका फोन ऑफ आता रहा.

कुछ दिन बाद घर से गायब हो गई चमन देवीबीते शनिवार (18 जुलाई) को विजय चौहान के भाई फिर से उसके घर आए. तब पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि चमन देवी काफी दिन से घर नहीं आई है. यहां ताला लगा हुआ है. मृतक के भाई घर के अंदर पहुंचे तो घर में कोई नहीं था. शक बढ़ने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घर की तलाशी ली गई और विजय की लाश घर में ही फर्श के नीचे गड़ी हुई मिली.

अब पुलिस विजय की पत्नी चमन देवी को ढूंढने की कोशिश कर रही है. यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि 20 वर्षीय पड़ोसी कहां गया और उसका इस हत्याकांड से क्या कनेक्शन है?