Maharashtra Crime News: मुंबई (Mumbai) में पुरानी दुश्मनी के चलते एक ठेला चालक की हत्या कर दी गई. ठेला चालक की कथित तौर पर पाजामे की डोरी से गला घोंटकर हत्या की गई. ठेला चालक का नाम विजय था. उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि उसकी मौत गला घोटने से हुई है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने ठेला चालक की कथित तौर पर पाजामे की डोरी से गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 


अधिकारी ने दी जानकारी
एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि लोकमान्य तिलक (एलटी) मार्ग पुलिस को शनिवार को दक्षिण मुंबई के धनजी स्ट्रीट पर एक व्यक्ति के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस उस व्यक्ति को पास के जीटी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान विजय मंडल के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला कि विजय की मौत गला घोंट देने से हुई है. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में प्रदीप मंडल और सूरज प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने विजय का गला घोंटने की बात कबूल की. अधिकारी ने कहा कि प्रदीप और सूरज ने पुरानी दुश्मनी को लेकर विजय की हत्या की. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें मुबंई में दुश्मनी में आकर की गई ये कोई पहली हत्या नहीं है. इससे पहले भी मुंबई से एक इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां आरोपी ने निजी दुश्मनी के कारण  राजेश कुमार शुक्ला नामक एक व्यक्ति पर पेवर ब्लॉक और अन्य हथियार से हमला कर दिया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी जयशंकर लक्ष्मीकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था.


Maharashtra Politics: 'जब बालासाहेब ठाकरे थे तब...', छगन भुजबल के बयान और आरक्षण के मुद्दे पर बोले सांसद संजय राउत


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply