मुंबई के मलाड (पूर्व) स्थित पठानवाडी, संजय नगर, पिंप्रीपाड़ा इलाके में शनिवार (18 अक्टूबर) को दोपहर आग लगने की घटना सामने आई. यह घटना दोपहर 12:54 बजे बीएमसी की अग्निशमन विभाग (MFB) को रिपोर्ट की गई. मिली जानकारी के अनुसार, आग लगभग 15 से 20 गालों (गोदामों) तक सीमित रही. घटना की सूचना मिलते ही बीएमसी का अग्निशमन विभाग, पुलिस, बीएमसी के वार्ड अधिकारी, 108 एम्बुलेंस और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की टीमें मौके पर पहुंचीं.

Continues below advertisement

आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है. अग्निशमन विभाग ने दोपहर 1:03 बजे आग को लेवल-2 (L-II) घोषित किया. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है और अधिकारी घटना के कारणों की जांच में जुटे हैं.

नवी मुंबई में कांच का सामान बनाने वाले कारखाने में आग

इससे पहले शुक्रवार (17 अक्टूबर) को नवी मुंबई में मोमबत्तियां और कांच का सामान बनाने वाले कारखाने में आग लग गई थी. महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित इस कारखाने में देर रात करीब सवा दो बजे आग लगी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है.

Continues below advertisement

दमकल की 6 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद नवी मुंबई नगर निकाय की दमकल सेवाओं ने घटनास्थल पर 6 दमकल गाड़ियां तुरंत भेजीं और शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह का पता नहीं चला पाया था.

अंधेरी में दो मंजिला कमर्शियल परिसर में आग

इसके साथ ही मुंबई के अंधेरी पूर्व इलाके में भी शुक्रवार (17 अक्टूबर) को दो मंजिला एक कमर्शियल परिसर में आग लग गई थी. इस घटना में एक इलेक्ट्रिक कार और तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं. दमकल विभाग के कर्मचारियों को इस आग को बुझाने में छह घंटे से अधिक का समय लग गया था. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.