मुंबई के परेल इलाके में शुक्रवार शाम एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. नित्यानंद कॉलोनी की प्रकाश कॉटन बिल्डिंग में एक शख्स ने डिलीवरी बॉय के बार-बार डोरबेल बजाने से गुस्सा होकर हवा में गोली चला दी. इस पूरी घटना में डिलीवरी बॉय बाल-बाल बच गया है. उसे किसी भी तरह से चोट नहीं आई.
पुलिस के मुताबिक, प्रकाश कॉटन बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर रहने वाले सौरभ कुमार ने शुक्रवार शाम एक ऑनलाइन मेडिकल ऐप से दवाइयां मंगवाई थीं. डिलीवरी बॉय दवाइयां लेकर उनके फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचा. उसने बेल बजाई, लेकिन सौरभ ने दरवाजा नहीं खोला.
एयर राइफल से हवा चलाई गोली
इसके बाद डिलीवरी बॉय ने दो-तीन बार और बेल बजाई. इससे सौरभ भड़क गए. गुस्से में उन्होंने दरवाजा खोला और डिलीवरी बॉय को देखते ही अपनी एयर राइफल से हवा में गोली चला दी.
गनीमत रही कि गोली हवा में चली और किसी को कोई चोट नहीं आई. डिलीवरी बॉय ने तुरंत अपनी जान बचाई और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सौरभ को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.
बार-बार बेल बजाना नहीं आया पसंद
पुलिस को सौरभ ने बताया कि डिलीवरी बॉय का बार-बार बेल बजाना उन्हें पसंद नहीं आया, जिसके चलते उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया. डिलीवरी करने वाला शख्स भी काफी डर गया. उसने बताया कि उसने केवल अपना काम किया और वह किसी तरह की मुश्किल में नहीं पड़ना चाहता था. इसके बावजूद, गोली चलने से उसे काफी डर लगा.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पड़ोसियों का कहना है कि सौरभ अक्सर जल्दी गुस्सा कर लेते हैं, लेकिन इस तरह की घटना उनके इलाके में पहली बार हुई है. पड़ोसियों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की.