मुंबई का प्रसिद्ध लालबाग का राजा गणपति उत्सव हर साल करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. इस बार अनुमान है कि 1 करोड़ से ज्यादा भक्त बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इतनी बड़ी भीड़ को संभालना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इस बार मंडल और मुंबई पुलिस ने हाई-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निगरानी प्रणाली लागू कर सुरक्षा को और मजबूत किया है.

गणेश मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने बताया कि इस बार 260 उन्नत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये साधारण कैमरे नहीं हैं, बल्कि इनमें AI तकनीक इंटीग्रेट की गई है. ये कैमरे रीयल-टाइम में भीड़ की स्थिति, संदिग्ध गतिविधियों और संभावित खतरों का विश्लेषण करते हैं और तुरंत पुलिस को अलर्ट भेजते हैं.

AI कैमरे देंगे पूरी जानकारी

AI कैमरे यह बता सकेंगे कि किस जगह पर भीड़ अचानक बढ़ रही है. इससे पुलिस तुरंत वहां पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित कर सकेगी. इसके अलावा, फुटफॉल एनालिसिस से यह भी पता चलेगा कि किसी समय पर कितने लोग लाइन में हैं. इससे अतिरिक्त पुलिस बल और वॉलिंटियर्स को सही समय पर तैनात किया जा सकेगा.

सुरक्षाकर्मियों की विजिबिलिटी पर नजर

ये कैमरे सिर्फ भीड़ पर नहीं, बल्कि सुरक्षा कर्मियों और वॉलिंटियर्स की मौजूदगी पर भी नजर रखेंगे. यदि किसी स्थान पर सुरक्षा टीम नहीं है, तो सिस्टम तुरंत अलर्ट देगा, जिससे हर स्थान पर सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी.

फेस रिकग्निशन और बिहेवियर एनालिसिस

कैमरों में फेस रिकग्निशन फीचर भी शामिल है, जो अपराधियों की पहचान कर पुलिस को अलर्ट करेगा. साथ ही बिहेवियर एनालिसिस सिस्टम भीड़ में अचानक बदलाव, जैसे किसी की तबीयत बिगड़ना या लाइन टूटना को तुरंत पहचानकर मदद के संकेत भेजेगा.

सुरक्षित और सुगम दर्शन का वादा

लालबाग का राजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि मुंबई की सांस्कृतिक पहचान भी है. इस बार तकनीक और आस्था का अनोखा संगम भक्तों को सुरक्षित और सहज दर्शन सुनिश्चित करेगा.