Mumbai News: मुंबई के एक अस्पताल से ऐसी खबर आई है कि आप भी पढ़कर चौंक जाएंगे. एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें कोल्हापुर में उनके रिश्तेदार के शव की जगह किसी और का शव मिला है. दाह संस्कार स्थल पर किसी और के शव देखकर सभी हैरान रह गए थे.

परिवार को मिला किसी और शवमृतक कृष्णत महादेव पाटिल (Krishnat Mahadev Patil), वरांगे पडाली गांव के 45 वर्षीय स्कूल कर्मचारी थे, जिन्हें शुरू में खून की उल्टी के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल (Tata Memorial Hospital) में रेफर करने पर, बिस्तर की अनुपलब्धता के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया. दुर्भाग्यवश, कुछ दिनों बाद उनका वहीं निधन हो गया.

इस तरह हुआ खुलासापाटिल के निधन के बाद, उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव ले जाने से पहले दो दिनों तक अस्पताल के शवगृह में रखा गया था. मृतक के बहनोई जयसिंह मुसाले ने कहा, "हमने एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की और शव को गुरुवार दोपहर अपने गांव ले आए." शव को सीधे दाह संस्कार स्थल ले जाया गया. हालांकि, दाह संस्कार स्थल पर चेहरा देखने के बाद ही परिवार को एहसास हुआ कि शव पाटिल का नहीं बल्कि किसी और का है.

सदमे में है परिवारपरेशान होकर, परिवार ने अस्पताल से संपर्क किया. इसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी और बताया कि उसे गलत शव मिला है. इसके बाद परिजनों को सही शव भेजा गया. चैरिटी-ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल ने सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. मृत व्यक्ति के भाई योगेश ने कहा कि वह इतना सदमे में है कि वह बोल नहीं पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sanjay Gaikwad: मुश्किल में एकनाथ शिंदे गुट के नेता, 'शिकारी विधायक' संजय गायकवाड पर अब इस मामले में केस दर्ज