Mumbai News: मुंबई (Mumbai) में सुबह से हो रही भारी बारिश (Mumbai Rain) का काफी असर दिख रहा है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई. बारिश की वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे है.


मानसून खत्म होने से पहले मुंबई में एक बार फिर जमकर बारिश हुई है. बता दें कि शुक्रवार की सुबह से ही ठाणे और पालघर जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से क्षेत्र के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन के अनुसार अभी तक बारिश की वजह से जलजमाव और कुछ क्षेत्रों में पेड़ गिरने के अलावा किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.


प्रशासन ने किया लोगों को अलर्ट


अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद और मुंबई-नासिक हाइवे पर सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. बारिश की वजह से सड़कों पर बने गड्ढों में भी पानी भर गया है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है. वहीं आरडीएमसी प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि घोरबंदर रोड पर चीतलसर पुलिस थाने के सामने की सड़क पूरी भी पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. जिसकी वजह से वहां वाहन ले जाना काफी मुश्किल है. वहीं भाटसा बांध के पास के इलाकों में भी भारी बारिश हुई है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सपगांव पुल के पास रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है.


Mumbai News: कैश वैन के साथ 2.80 करोड़ रुपये ले उड़ा था ड्राइवर, अब मामले में पकड़े गए तीन आरोपी


खतरे के निशान के ऊपर पहुंची नदियां


अधिकारियों ने बताया कि ठाणे शहर में दोपहर 1.30 बजे तक 66.28 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले एक घंटे में 22.86 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों के अनुसार, जिले में कुंडलिका, उल्हास और कालू नदियां भारी बारिश के कारण अपने खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं.


Maharashtra: 44 दिन तक नमक के गड्ढे में पिता ने रखा बेटी का शव, मकसद था रेप की सच्चाई का पता लगाना