Mumbai Fire Latest News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कैसर ए हिंद बिल्डिंग में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. फायर सेवा के दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें मुंबई का ईडी ऑफिस भी है.
मुंबई के कैसर ए हिंद बिल्डिंग में आग लगने की घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे की है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
किसी के हताहत की सूचना नहीं- मुंबई फायर विभाग
मुंबई फायर सेवा विभाग ने रविवार सुबह करीब 4.21 बजे आग की घटना को लेवल 3 बताया. मुंबई अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
4 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
मुंबई के बैलार्ड पियर इलाके के उस बिल्डिंग में आग लगी है, जिसमें ED की दफ्तर है. ईडी की महाराष्ट्र के कई बड़े राजनेताओं और कारोबारियों के खिलाफ जांच चल रही है. आग पर काबू पाने के लिए 4 से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है.
मुंबई के कैसर ए हिंद बिल्डिंग में ईडी दफ्तर के अलावा कई और सरकारी दफ्तर हैं. पिछले कई घंटों से दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं. अभी भी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता नजर आ रहा है.
फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि आग इमारत में कितनी दूर तक फैल चुकी है. इसके अलावा, आग लगने का सटीक कारण अभी भी अज्ञात है.