Mumbai News: मुंबई से पुणे जाने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 11 फरवरी से बंद होने जा रहा है.  यह एक्सप्रेसवे पनवेल रूट पर छह महीने के लिए बंद हो रहा है. इसकी वजह कलमबोली सर्कल पर हो रहा निर्माण कार्य है. महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन कलमबोली जंक्शन इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के हिस्से तौर पर नए फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कर रहा है.  हालांकि वैकल्पिक रास्ता मौजूद रहेगा. 


रास्ते के बंद होने से पनवेल, मुंब्रा, और जेएनपीटी की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन प्रभावित होंगे. यह प्रतिबंध 24 घंटे तक लागू रहेगा ताकि सुगमता से निर्माण कार्य हो सके और जाम कम लगे.


वैकल्पिक मार्ग 


मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से पनवेल, गोवा और जेएनपीटी जाने वाले वाहन एनएच-48 पर कोलपाठा में डायवर्ट होंगे. पुणे से मुंबई जाने वाले और तलोजा, कल्याण और शिलाफाटा जाने वाले यात्री पनवेल-सायन हाईवे पर 1.2 किलोमीटर सीधे जा सकते हैं. इसके बाद पुरुषार्थ पेट्रोल पंप फ्लाइओवर पर सीधा जाते हुए रोडपाली और एनएच-48 के रास्ते आगे रुट फॉलो कर सकते हैं. 


नवी मुंबई की डीसीपी (ट्रैफिक) तिरुपति काकडे ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियन के तहत प्रतिबंध लगए गए हैं. उन्होंने कहा कि एक बार परियोजना पूरी हो जाएगी तो कलमबोली सर्कल पर ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा.  


अटल सेतु के यात्री नहीं होंगे प्रभावित


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे से मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक जाने वाले वाहन इस डायवर्जन से प्रभावित नहीं होंगे. ये वाहन कोनपाठा पर सर्विस रोड की तरफ मुड़ सकते हैं. नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करेंगे और ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ सहयोग करें.


इससे पहले जनवरी में तीन दिन के लिए तीन घंटे की बैरिकेडिंग इस एक्सप्रेसवे पर लगाई गई थी. इस वजह से मुंबई से पुणे जाने वाले यात्रियों को ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ रहा था. एक्सप्रेसवे पर मिसिंग लिंक का काम चलने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया था. इसका काम पूरा होने पर आवाजाही सामान्य हो गई थी.


ये भी पढ़ें- राज ठाकरे से मुलाकात पर आया CM देवेंद्र फडणवीस का बयान, बोले- 'मेरे करीबी दोस्त...'